विधायक, महापौर के नेतृत्व में राशन वितरण व सेनेटाइजेशन का महाअभियान जारी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु देश व्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण में रियायत की घोषणा के बाद अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के 45 दिन बाद खुलने से जनता की चहलकदमी बढऩे से 60 वार्डों के दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा युद्ध स्तर पर सेनेटाइजशन मार्च किया गया। जिसमें शनिचरी बाजार से इंदिरा मार्केट, होते हुए फरिश्ता काम्प्लेक्स सहित शहर के सभी प्रतिष्ठानों में दुकानों के ताला खुलने के पूर्व सुबह से ही वृहद स्तर पर सेनेटाइजशन कराया गया। मुख्य बाजार स्थल को सेनेटाइज करने फायर ब्रिगेड वाहन, टैंकर व पोर्टेबल स्प्रेयर मशीन की लगभग 10 गाडिय़ों में हजारों लीटर सेनेटाइजर का स्प्रे किया गया।

विधायक अरुण वोरा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है इससे बचने के लिए सावधानी ही एक मात्र उपाय है जिसके लिए शहर में वृहद स्तर पर सेनेटाइजशन मार्च निकाल कर कोरोना महामारी जंग के खिलाफ  महाअभियान जारी है इसके अंतर्गत हर वार्ड के गली मुहल्लों को भी सेनेटाइज कराया जाएगा। लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही कोई भूखा ना रहे का उद्देश्य लेकर लगातार कार्य किया गया है जिसके लिए 60 वार्डों में 46 हजार सूखे राशन पैकेट बांटने के अतिरिक्त पके हुए भोजन वितरण का कार्य शहर के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्था के द्वारा लगातार किया जा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि निगम क्षेत्र के समस्त वार्डो में कोरोना मुक्त रखने के लिए पूरी संवेदनशीलता से प्रथम लॉकडाउन के शुरुवात से किया जा रहा है। सफाई और सेनेटाइजशन कार्य लगातार कराया जाएगा। इस दौरान निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन जैन, राजेश शर्मा, नंदू महोबिया, निगम के एमआईसी सदस्य ऋषभ जैन, भोला महोबिया, मनदीप भाटिया, विजेन्द्र भारद्वाज, दिलीप बाकलीवाल मौजूद थे।

You cannot copy content of this page