छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में इस्पात प्लांट में भीषण विस्फोट, 7 मजदूरों की मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे

Baloda Bazar steel plant explosion: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में बुधवार को हुए एक भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस दर्दनाक हादसे में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

▶ कोयला भट्टी में सफाई के दौरान हुआ धमाका

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा प्लांट की कोयला भट्टी (Coal Furnace) में उस समय हुआ, जब मजदूर उसके आसपास सफाई का कार्य कर रहे थे। अचानक हुए विस्फोट में मजदूर तेज गर्मी और जलते कोयले की चपेट में आ गए, जिससे कई लोगों को गंभीर जलने की चोटें आईं।

▶ आग और धुएं से मचा हड़कंप

धमाका इतना तेज था कि पूरे प्लांट परिसर में आग और धुएं का गुबार फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार और आसपास के जिलों से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
हालात बेहद जोखिमभरे थे, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

▶ रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिले शव

आग बुझने के बाद रेस्क्यू टीमों ने परिसर से सात मजदूरों के शव बरामद किए, जिनमें से कई शव बुरी तरह झुलसे हुए थे और पहचान मुश्किल हो गई।
पुलिस ने मौके को घेराबंदी कर लिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

▶ घायलों का इलाज जारी, अस्पताल अलर्ट

विस्फोट में घायल मजदूरों को एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिला प्रशासन ने बलौदाबाजार और रायपुर के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है, ताकि जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सके।

▶ परिवारों को दी गई सूचना

प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा और श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *