कांग्रेस को बड़ा झटका, मोतीलाल वोरा और एजेएल की संपत्ति कुर्क करने के आदेश

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोपों की कई दिनों से चल रही है। अब जांच का सामना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को भी करना पड़ रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और कांग्रेस पार्टी के नेता मोतीलाल वोरा की 16.38 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। मोतीलाल वोरा एजेएल के प्रबंध निदेशक है। यह कार्रवाई नेशनल हेराल्ड मामले मेें किए जाने की जानकारी मिली है।