टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय खिलाड़ी पहुंचे पेंच, जंगल सफारी का लिया आनंद

Indian Players Reached Pench Tiger Reserve: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 21 जनवरी से शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा।
लेकिन मैच की तैयारियों से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुछ सुकून भरे पल प्रकृति के बीच बिताए

सोमवार सुबह कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचे, जहां उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया।


🐅 जंगल सफारी का लिया आनंद

पेंच बाघ अभयारण्य पहुंचने वाले खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा
संजू सैमसन, रिंकू सिंह, ईशान किशन और रवि बिश्नोई शामिल थे।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, खिलाड़ियों ने जिप्सी में बैठकर जंगल की सैर की और प्राकृतिक वातावरण का भरपूर आनंद लिया। सफारी के दौरान खिलाड़ियों को तेंदुए सहित कई अन्य वन्य जीव भी देखने को मिले।


🌿 शनिवार रात पहुंचे थे खिलाड़ी

पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर जे. देवा प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय खिलाड़ी शनिवार रात पेंच पहुंचे थे और एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे।
सोमवार सुबह सफारी के बाद सभी खिलाड़ी दोपहर करीब 12 बजे नागपुर के लिए रवाना हो गए।


📸 प्रशंसकों से मिले, तस्वीरें खिंचवाईं

सफारी के दौरान खिलाड़ियों ने प्रशंसकों से मुलाकात की, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और अभिवादन स्वीकार किया।
यह पल खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस—दोनों के लिए खास रहे।


🎁 सूर्यकुमार यादव को मिला खास तोहफा

पेंच के वन्यजीव फोटोग्राफर ऋतुराज राही जायसवाल ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को
बाघ, तेंदुआ और अन्य वन्यजीवों पर आधारित फोटो संग्रह का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव इससे पहले भी पेंच टाइगर रिजर्व आ चुके हैं और उन्हें प्रकृति से जुड़ाव के लिए जाना जाता है।


🏏 भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले इस प्रकार हैं—

  • 🏟️ 21 जनवरी – नागपुर (पहला मैच)
  • 🏟️ 23 जनवरी – रायपुर (दूसरा मैच)
  • 🏟️ 25 जनवरी – गुवाहाटी (तीसरा मैच)
  • 🏟️ 28 जनवरी – विशाखापट्टनम (चौथा मैच)
  • 🏟️ 31 जनवरी – तिरुवनंतपुरम (पांचवां और आखिरी मैच)

Indian Players Reached Pench Tiger Reserve खबर यह दिखाती है कि कड़े मुकाबलों से पहले टीम इंडिया मानसिक रूप से खुद को तरोताजा कर रही है।
प्रकृति के बीच बिताया गया यह समय खिलाड़ियों को न सिर्फ सुकून देता है, बल्कि मैदान पर बेहतर प्रदर्शन की ऊर्जा भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *