छत्तीसगढ़ में FRK व्यवस्था को लेकर खाद्य सचिव रीना कंगाले की सख्त समीक्षा बैठक

FRK Chhattisgarh: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (FRK) की समयबद्ध और सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज राजधानी रायपुर के कलेक्टर सभाकक्ष में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने की।

यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) और कस्टम मिलिंग के अंतर्गत चावल उपार्जन में FRK की भूमिका लगातार बढ़ रही है। बैठक में FRK निर्माताओं और छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत और व्यावहारिक चर्चा की गई।


🔹 FRK बैच निर्माण में SOP का पालन अनिवार्य

खाद्य सचिव श्रीमती रीना कंगाले ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी FRK निर्माता भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा निर्धारित SOP के अनुरूप ही FRK बैच तैयार करें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर PDS और कस्टम मिलिंग के लिए आवश्यक FRK की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पोषणयुक्त चावल समय पर मिल सके।


🔹 मार्कफेड, FCI और Force Portal पर खास फोकस

बैठक में मार्कफेड को निर्देशित किया गया कि वह FRK निर्माताओं से दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करे। साथ ही FRK निर्माताओं को Force Portal में तैयार FRK बैच का विवरण नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए गए।

वहीं भारतीय खाद्य निगम (FCI) को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि FRK बैच की सैम्पलिंग के लिए संबंधित CFSO अधिकारियों को समय पर सूचना दी जाए, जिससे गुणवत्ता जांच में किसी तरह की देरी न हो।


🔹 राइस मिलर्स और FRK निर्माताओं ने दिया आश्वासन

बैठक में मौजूद FRK निर्माताओं ने खाद्य सचिव को आश्वस्त किया कि FRK की व्यवस्था समय पर और मानकों के अनुरूप की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी FRK उपलब्ध होते ही कस्टम मिलिंग चावल का शीघ्र जमा सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।


🔹 व्यापक सहभागिता के साथ बैठक संपन्न

इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें—

  • श्री जितेन्द्र शुक्ला, प्रबंध संचालक, मार्कफेड
  • डॉ. फरिहा आलम, संचालक, खाद्य विभाग
  • श्री बारला, उप महाप्रबंधक, FCI
  • श्री अरूणांशु, नोडल अधिकारी, विश्व खाद्य कार्यक्रम
  • श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, अपर कलेक्टर, रायपुर

बैठक का समापन प्रबंध संचालक मार्कफेड द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।


यह समीक्षा बैठक स्पष्ट संकेत देती है कि छत्तीसगढ़ सरकार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में फोर्टिफाइड राइस कर्नेल व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर और सतर्क है। समयबद्ध FRK आपूर्ति से न केवल खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि राज्य के लाखों हितग्राहियों को पोषण का लाभ भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *