रायपुर (छत्तीसगढ)। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी (74वर्ष) को हृदयाघात के चलते रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजीत जोगी की तबियत को लेकर अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जिसमें उनको कार्डियक अरेस्ट आने की बात कही गई है। अजीत जोगी को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अजीत जोगी ने गार्डन में घूमने के दौरान गंगा इमली खायी थी। इसे खाने के बाद वह बेहोश हो गए थे। निजी अस्पताल के डॉक्टर ने जब घर जाकर परीक्षण किया तो अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आना पाया गया। दोपहर को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से फोन पर बात करके उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। साथ ही अमित जोगी को आश्वस्त किया कि वो चिंता न करें अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।