श्रीमद् भागवत सप्ताह में शामिल हुए जनसेवक शिवम तिवारी, कृष्ण लीला सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

ग्राम गाड़ाघाट में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ इन दिनों पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना हुआ है। इसी क्रम में Bhagwat Katha Gadhaghat कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता और जनसेवक शिवम तिवारी भी विशेष रूप से शामिल हुए।

व्यास पीठ पर विराजमान सुप्रसिद्ध कथा वाचिका प्रीति शर्मा दीदी से उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की। शिवम तिवारी ने कहा कि भागवत कथा केवल धर्म नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली आध्यात्मिक चेतना है।

🌼 कृष्ण जन्म और बाल लीलाओं से गूंजा पंडाल

कथा के दौरान प्रीति शर्मा दीदी ने जब कृष्ण जन्म और कृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया, तो पूरा पंडाल भक्ति रस से भर उठा। मधुर भजनों और जीवंत प्रसंगों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। हर श्रोता मानो गोकुल की गलियों में भगवान श्रीकृष्ण के साथ विचरण कर रहा था।

यही कारण है कि Bhagwat Katha Gadhaghat क्षेत्र के लोगों के लिए केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और आध्यात्मिक आनंद का स्रोत बन गया है।

🤝 भक्तों की बड़ी सहभागिता

इस अवसर पर गांव के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नीतू राम साहू, सुशीला साहू, लीला धर साहू, पार्वती साहू, गौकरण साहू, गीता साहू, कान्हा साहू, बिमला साहू और छबि राम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर कथा का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

शिवम तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और युवाओं को संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *