Bhilai Steel Plant fire: दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में सोमवार देर रात स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) के हॉट मेटल प्रोडक्शन साइड में अचानक आग लग गई। घटना से पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई।
आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत
आग लगते ही बीएसपी फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से प्लांट का बिजली आपूर्ति सिस्टम प्रभावित हुआ और कर्मचारियों के लॉकर भी आग की चपेट में आ गए। कई लॉकर तोड़कर कर्मचारियों के सामान को सुरक्षित करने की कोशिश की गई।
कन्वर्टर और हॉट मेटल में हुई क्षति
सूत्रों के अनुसार SMS-2 के तीनों कन्वर्टर में आग लगी। जमीन पर बिखरे हॉट मेटल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कन्वर्टर से हॉट मेटल गिरने के कारण यह हादसा हुआ। इस कारण प्रोडक्शन साइड पूरी तरह प्रभावित हुई है।
आर्थिक नुकसान और आकलन
इस घटना से प्लांट में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बीएसपी प्रबंधन नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है। हालांकि किसी भी कर्मचारी की जान को खतरा नहीं पहुंचा, लेकिन संपत्ति और उत्पादन को बड़ा नुकसान हुआ है।
कर्मचारियों का माहौल और सुरक्षा उपाय
आग लगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सुरक्षा विभाग ने तुरंत कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर और प्लांट के बाकी हिस्सों में सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए।
SMS-2 में आग की यह घटना भिलाई स्टील प्लांट के लिए गंभीर चुनौती बन गई है। फायर ब्रिगेड की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाया गया। प्रबंधन अब नुकसान का आकलन कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल और निगरानी बढ़ाएगा।
