सीबीएसई, 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले देशभर के लाखों स्टूडेंट्स लंबे समय से एग्जाम की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब आखिरकार स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो गई है। 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई से 15  जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल ‘न‍िशंक’ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
मानव संसाधन मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा,  “लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था। आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने एक बार फिर से साफ किया कि 10वीं की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्‍ली के छात्रों के लिए ही होंगी।