कोरबा में राज्य सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप: मर्रा खेलो इंडिया सेंटर की 4 बालिकाएं दुर्ग टीम का बनीं गौरव

Chhattisgarh Senior Kabaddi Championship: छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर सामने आया है। 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर (पुरुष/महिला) कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 09 से 11 जनवरी 2026 तक कोरबा जिले के लाल मैदान, दर्री में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे राज्य से चयनित श्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
यह आयोजन खेल जगत में Chhattisgarh Senior Kabaddi Championship के नाम से खास पहचान रखता है।


मर्रा खेलो इंडिया सेंटर की चार बेटियों का चयन

इस बार प्रतियोगिता में खेलो इंडिया कबड्डी सेंटर मर्रा, पाटन की चार प्रतिभाशाली बालिकाओं ने दुर्ग जिले की टीम में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। चयनित खिलाड़ियों में
आरती ठाकुर, जिगिशा यादव, ऐश्वर्या और काजल चंद्रवंशी शामिल हैं।
इन बेटियों का चयन यह साबित करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं भी आज राष्ट्रीय स्तर तक चमक रही हैं।


खेलो इंडिया से निकल रही है भविष्य की चैंपियन

Chhattisgarh Senior Kabaddi Championship में इन चारों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद है। कोचों और खेल अधिकारियों का कहना है कि मर्रा सेंटर में मिला प्रशिक्षण, अनुशासन और निरंतर अभ्यास इन बेटियों को राज्य स्तर पर मजबूती से खड़ा कर रहा है।


खेल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

खिलाड़ियों के चयन पर
श्री प्रवेश जोशी (खेल अधिकारी, दुर्ग),
प्राचार्य सेजस मर्रा,
श्री संतोष यादव (विकासखंड खेल अधिकारी, पाटन),
ग्राम पंचायत मर्रा के सरपंच,
श्री खिलेन्द्र वर्मा (वासु),
विद्यालय अध्यक्ष मर्रा,
श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा
और कोच श्री भरत लाल ताम्रकार ने इन चारों बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


दुर्ग की बेटियां बनेंगी कबड्डी की पहचान

आज मर्रा की ये चार बेटियां सिर्फ अपनी टीम ही नहीं, बल्कि पूरे दुर्ग जिले का नाम रोशन कर रही हैं। Chhattisgarh Senior Kabaddi Championship में उनका खेल यह संदेश देगा कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से गांव की बेटियां भी राज्य की शान बन सकती हैं।


मर्रा खेलो इंडिया सेंटर की इन चार बेटियों का चयन छत्तीसगढ़ में महिला कबड्डी के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। कोरबा की धरती पर अब उनकी प्रतिभा पूरे राज्य के सामने चमकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *