रायपुर, 08 जनवरी 2026/
road safety meeting Chhattisgarh: देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप ने राज्य में लागू योजनाओं और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
🚦 सड़क सुरक्षा पर सख्ती का संदेश
बैठक में श्री गडकरी ने स्पष्ट कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। इसलिए सभी राज्यों को इन नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए।
🚚 ओवरलोडिंग पर कठोर कार्रवाई
परिवहन मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ में ओवरलोडिंग के खिलाफ नियमित जांच, तकनीकी निगरानी और सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इसे सड़क दुर्घटनाओं में कमी का प्रभावी उपाय बताया।
🏗️ RDTC और DTC भवन समय पर पूरे होंगे
श्री कश्यप ने जानकारी दी कि राज्य में स्वीकृत क्षेत्रीय चालक प्रशिक्षण केंद्र (RDTC) और जिला परिवहन केंद्र (DTC) भवनों का निर्माण तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा, जिससे प्रशिक्षित चालकों की संख्या बढ़ेगी।

⚙️ ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर से पारदर्शिता
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 8 ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर संचालित हैं। मशीन आधारित जांच से फिटनेस प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीकी रूप से सटीक हुई है। इस मामले में छत्तीसगढ़ देश में गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर है।
🏥 दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस इलाज
बैठक में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के कैशलेस उपचार, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा और ‘शून्य प्राणहानि जिला’ जैसे अभियानों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। रायपुर को इस मॉडल जिले के रूप में चुना गया है।
