अय्युब खान ने प्रारंभ किया मास्क पहनना जरूरी अभियान, ग्रामीण क्षेत्र में बांटा मास्क

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पूर्व युवक कांग्रेस दुर्ग लोकसभा अय्यूब खान ने जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना. जरूरी है अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ मास्क का वितरण किया जा रहा है।

अय्युब खान ने बताया कि देश मे चल रहे लाकडाउन मे छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने कुछ कार्यो मे छुट दी गई है। जैसे ग्रमीण क्षेत्र मे मनरेगा के माध्यम से गरीब ग्रामीणो मजदूरो को रोजगार देना, शहरी क्षेत्र मे निर्माण कार्य को शुरू करवाना पुल पुलिया सड़क शासकीय एवं निजी मकान निर्माण को पूरी तरह से शुरू करना है। जिसका उदेश्य ज्यादा ज्यादा मजदूरो को काम मिले जिनसे इस कोरोना के संकट काल उनके जीवन व्यापन करने मे परेशानी ना हो। आज बहुत से कार्य जब शुरू हो गये है तो मजदूरो मे ये जागरूकता भी जरूरी है। उन्हें चेहरा पर मास्क लगाना और हाथो को बार बार धोना कर सेनिटाईज करना जरुरी है।
इन्ही बात को लेकर मास्क पहनना जरूरी अभियान शुरू किया गया है। जिसमे प्राथमिकता से शहर और ग्रामीण क्षेत्र पर मजदूरी कर रहे मजदूरो को मास्क पहना जरूरी है बता कर मास्क बांटा जा रहा है।
आज पहले दिन ग्रामीण क्षेत्र के अंजोरा , जोरा तरई , रसमडा और दुर्ग शहरी क्षेत्र के पोटीया और बोरसी क्षैत्र मनरेगा और निर्माण कार्य मे लगे मजदूरो को मास्क बांटा गया जिसमे प्रमुख रुप से अय्युब खान , अंजोरा सरपंच पति माखन साहू , पूर्व सरपंच महेश चंद्राकर , पंच हेमंत साहू , आशीष चंद्राकर सहित ने मास्क बांटने मे सहयोग किया।

You cannot copy content of this page