छत्तीसगढ़ राज्य को आर्थिक पैकेज देने की मोतीलाल वोरा ने की मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा ने सरकार से छत्तीसगढ़ राज्य को आर्थिक पैकेज देने की मांग की है। वोरा ने कहा कि कोविड -19 के संक्रमण के फैलाव और प्रभावी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज देने का आग्रह किया है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को तत्काल 30 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता राशि दे ताकि कोरोना और लॉकडाउन से उपजी परिस्थितियों से निबटा जा सके। वोरा ने छत्तीसगढ़ सरकार को बीते वित्तीय वर्ष की जीएसटी की बकाया राशि देने का आग्रह भी किया है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केंद्र से फंड रिलीज करने में विलंब होने पर कोविड 19 की रोकथाम और लॉकडाउन से परेशान लोगों को राहत पहुंचाने की व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने त्वरित फैसले लेकर कोविड 19 के फैलाव को रोकने में सफल रहे। लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में परेशानहाल लोगों को हर स्तर पर सहायता देने का काम सजगता से किया गया। 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आपदा की स्थिति में केंद्र सरकारों ने हमेशा राज्य सरकारों को तत्काल सहायता राशि जारी की है। इस समय पूरे विश्व में कोरोना का संकट है। राज्य सरकारों को अब तक केंद्र से किसी भी तरह का पैकेज नहीं मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार की मांग के अनुरूप तत्काल 30 हजार करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया जाए, ताकि राज्य सरकार के कामकाज का संचालन बेहतर तरीके से हो सके। 
वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है जिसमें जनवरी से मार्च की जीएसटी की राशि लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपए देने का आग्रह किया गया है। यह राशि भी तत्काल जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य में ओला गिरने से फसल क्षति का नुकसान झेलने वाले किसानों को राहत देने की मांग की है।