गुण्डरदेही पहुंचे संभागायुक्त, कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। संभागायुक्त जीआर चुरेन्द द्वारा बालोद जिले के  अन्तर्गत जनपद पंचायत गुण्डरदेही में नोवेल कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु प्राथमिक तैयारियों का अवलोकन किया गया। साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करने एवं लाॅकडाउन के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित परिवार खाद्यान्न एवं पेयजल की पूर्ण व्यवस्था करने साथ ही सोशल/फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

आम जनता एवं ग्रामीणों द्वारा लोक प्रयोजन के स्थलों से कब्जा हटाकर उसका बेहतर प्रबंधन करने की मांग की जा रही है इस हेतु राहत सुविधाएं समय पर दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। आगामी भविष्य में जल संरक्षण की उपयोगिता के संबंध में गांव में निर्मित तालाब, डबरी, टारबांध में कैचमेंट एरिया में नाली का निर्माण कर आउटलेट इनलेट के साथ करते हुए बरसात के पानी को भरने के लिए 15 जून तक नहर नाली निर्माण करने के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त द्वारा मुख्य सचिव के निर्देेशानुसार वृहद वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना तैयार करने हेतु वनौषधी, फलदार, छावदार एवं अन्य प्रकार के नए पौध पर्याप्त मात्रा में तैयार करने के लिए उद्यान विभाग के अतिरिक्त कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, भूमि संरक्षण विभाग एवं ग्राम पंचायत आदि को एजेन्सी बनाकर उन्हें नर्सरी/रोपणी का कार्य स्वीकृत कर पौध तैयार करने के लक्ष्य दिए जाने के निर्देश दिए गए।
जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत गुण्डरदेही के उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तहसीलदार, नायब तहसीदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपयंत्री, तकनीकी सहायक आदि अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीम भावना के साथ विभाग अन्तर्गत सभी महत्वपूर्ण कार्य समय पर करने के निर्देश दिए गए।