रायपुर, 03 दिसंबर 2025// राज्य में उच्च शिक्षा के परिदृश्य को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (NMIMS) के प्रतिनिधि श्री जगदीश वी. पारिख ने आज मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। मुलाकात में NMIMS campus in Naya Raipur प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा हुई।
NMIMS ने एडुसिटी में कैंपस स्थापित करने का प्रस्ताव रखा
NMIMS campus in Naya Raipur: श्री पारिख ने मुख्यमंत्री को बताया कि संस्थान नया रायपुर की एडुसिटी में अपना स्थायी कैंपस स्थापित करना चाहता है। उन्होंने NMIMS के विभिन्न पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक मॉडल और देशभर में इसकी प्रतिष्ठा से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
उन्होंने यह भी बताया कि आज उनकी आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी से सकारात्मक चर्चा हुई है और विभागीय सहयोग का आश्वासन मिला है।
मुख्यमंत्री साय बोले—युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ नया रायपुर की एडुसिटी को राष्ट्रीय स्तर का शैक्षिक केंद्र बनाने पर लगातार काम कर रही है।
उन्होंने कहा—
“NMIMS campus in Naya Raipur आने से प्रदेश के युवाओं को मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में उच्च स्तरीय शिक्षा मिलेगी। उन्हें बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता भी कम होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की मौजूदगी से युवाओं का कौशल विकास मजबूत होगा और रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।
एडुसिटी बनेगी देश का आधुनिक शैक्षिक हब
राज्य सरकार एडुसिटी को एक पूर्ण शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में विकसित कर रही है। इसमें—
- मल्टी-डिसिप्लीनरी यूनिवर्सिटी
- रिसर्च सेंटर
- इन्क्यूबेशन हब
- डिजिटल लाइब्रेरी
- विज्ञान एवं नवाचार केंद्र
- अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं
स्थापित करने का प्रावधान है। इससे प्रदेश के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों की शिक्षा, शोध और स्टार्टअप अवसर मिलेंगे।
नया रायपुर पहले से ही शिक्षा का मजबूत केंद्र
नया रायपुर में पहले से ही—
- IIIT
- IIM
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU)
जैसे प्रतिष्ठित संस्थान संचालित हो रहे हैं। एडुसिटी के पूरी तरह विकसित होने पर यह स्थान देश के प्रमुख शैक्षणिक हब के रूप में उभरेगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री राहुल भगत, और नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदन कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
