कोरोना में मददगार, भिलाई स्टील प्लांट ने दी एक करोड़ रूपए की सहयोग राशि

रायपुर (छत्तीसगढ़)। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में लगातार योगदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में सेल, भिलाई स्टील प्लांट द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। कोविड-19 वायरस के कारण उत्पन्न संकटपूर्ण परिस्थितियों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर जरूरतमंद लोगों की मदद तथा विभिन्न राहत कार्यों के लिए अनेक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं, उद्योगपतियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और आम नागरिकों सहित समाज के हर वर्ग द्वारा निरंतर दान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपदा की इस घड़ी में सहयोग के लिए भिलाई स्टील प्लांट का आभार व्यक्त किया है।