नंदिनी खुंदिनी शराब तस्करी मामला: शासकीय दुकान के तीन सेल्समैन गिरफ्तार, 28 पेटी देशी शराब जब्त

भिलाईनगर में Nandini liquor smuggling case लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 29 नवंबर को टाटा सफारी वाहन से 28 पेटी देशी मदिरा जब्त होने के बाद जांच में जो खुलासे हुए, उसने सभी को चौंका दिया। अब इस मामले में शासकीय देशी शराब दुकान नंदिनी खुंदिनी के तीन सेल्समैन की भूमिका सामने आई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तीनों सेल्समैन की पहचान और गिरफ़्तारी

Nandini liquor smuggling case: पुलिस ने जिन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल हैं—

  • नारायण जोगी (41 वर्ष) निवासी वार्ड 10 ग्राम बागडूमर
  • अमरजीत महतो (26 वर्ष) निवासी वार्ड 21 नेहरू चौक, चरोदा
  • नितेश साहू (23 वर्ष) निवासी ग्राम पेंड्री गोबरा, थाना धमधा

इन तीनों पर देशी मदिरा की अवैध ढुलाई में संलिप्त होने का आरोप तय हुआ है। पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आईं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पहले ही हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां

इस Nandini liquor smuggling case में इससे पहले भी कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इनमें शामिल हैं—

  • नरेश कुर्रे (38 वर्ष) निवासी ग्राम डूमर
  • लवकेश उर्फ बबलू (30 वर्ष) निवासी गिरहोला
  • आर्यन कुमार लहरे (24 वर्ष) निवासी ग्राम डूमर
  • प्रभू बारले (24 वर्ष) निवासी वार्ड 04, अहिवारा
  • हितेश सययान (38 वर्ष) मैनेजर, निवासी समता कॉलोनी, चरोदा
  • विचित्र दास मानिकपुरी (37 वर्ष) निवासी ग्राम परपोडी, बेमेतरा

इन सभी को पहले ही शराब तस्करी में शामिल होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

कैसे पकड़ी गई 28 पेटी देशी मदिरा?

Nandini liquor smuggling case: घटना पत्थर खदान नंदिनी खुंदिनी के पास हुई, जहां टाटा सफारी में बड़ी मात्रा में देशी शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन को रोका और जांच में 28 पेटियाँ बरामद कीं। वाहन में पकड़ी गई शराब के बाद ही इस पूरी चैन का खुलासा हुआ।

पुलिस अब बड़े नेटवर्क की तलाश में

जांच अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक छोटा हिस्सा है। शराब की अवैध ढुलाई के पीछे बड़ा नेटवर्क होने की संभावना है। सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस बड़े तस्कर तक पहुंचने के लिए काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *