छत्तीसगढ़ में JK लक्ष्मी सीमेंट का बड़ा निवेश: 1,816 करोड़ से बढ़ेगी क्लिंकर व ग्राइंडिंग क्षमता, मिलेगा रोजगार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक तस्वीर को और मजबूती देते हुए JK Lakshmi Cement ने राज्य में अपने उत्पादन नेटवर्क को बड़े पैमाने पर बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने 1,816 करोड़ रुपये (INR 18.16bn) के निवेश का समझौता New Delhi में आयोजित Chhattisgarh Investor Connect कार्यक्रम में किया। यह निर्णय कंपनी के दीर्घकालिक लक्ष्य और JK Lakshmi Cement expansion की अगली महत्वाकांक्षी शुरुआत माना जा रहा है।

किस तरह बढ़ेगी क्षमता

इस निवेश के तहत—

  • क्लिंकर उत्पादन क्षमता में 2.31 MTPA की बढ़ोतरी
  • सीमेंट ग्राइंडिंग क्षमता में 1.2 MTPA का विस्तार
    किया जाएगा।

कंपनी का कहना है कि यह विस्तार पूर्वी और मध्य भारत के बाजारों में सप्लाई को और मजबूती देगा।

कंपनी ने क्यों चुना छत्तीसगढ़?

JK Lakshmi Cement expansion: छत्तीसगढ़ लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च, आवास निर्माण, और औद्योगिक निवेश के कारण भारत का तेज़ी से उभरता सीमेंट हब बन रहा है। JK लक्ष्मी सीमेंट ने भी 2015 में दुर्ग में अपने संयंत्र की स्थापना के बाद लगातार आधुनिक तकनीकों और ऊर्जा-कुशल समाधानों में निवेश बढ़ाया है।

कंपनी प्रबंधन का बयान

JK Lakshmi Cement के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर श्रिवात्स सिंघानिया ने कहा—
“यह विस्तार कंपनी के अगले विकास चरण को आकार देने वाला है। हमारा लक्ष्य भविष्य-उन्मुख, डिजिटल और क्लीन-एनर्जी आधारित संगठन का निर्माण करना है।”

कंपनी के प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर अरुण शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की “मजबूत और व्यापक आर्थिक गति” इसे भारत के सबसे आशाजनक सीमेंट बाजारों में शामिल करती है।

स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ

इस बड़े निवेश से—

  • स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे,
  • पूर्वी व मध्य भारत में सप्लाई चेन मजबूत होगी,
  • राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और आवास मिशन को भी गति मिलेगी।

साथ ही कंपनी अपनी वेस्ट हीट रिकवरी, अल्टरनेट फ्यूल, और ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग नीति पर और तेज़ी से काम करेगी।

सतत विकास की दिशा में कदम

JK Lakshmi Cement पहले ही रेल कनेक्टिविटी सुधार, ऊर्जा-कुशल संयंत्र, और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक अपनाकर उद्योग में एक मजबूत उदाहरण पेश कर चुकी है। नया निवेश राज्य की औद्योगिक संभावनाओं में कंपनी के भरोसे को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *