SIR awareness camp in Durg। तकिया पारा वार्ड 08 में रविवार को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी शहर दुर्ग ने SIR स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन सर्वे को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कमेटी का उद्देश्य था कि समाज का कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में सर्वे से न छूटे और हर नागरिक सही तरह से अपने गणना प्रपत्र (Form) को भर सके।
शिविर में फार्म सुधार और दस्तावेज़ों की पूरी मदद
SIR awareness camp: कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने बताया कि इस शिविर में पहले नागरिकों को SIR सर्वे की प्रक्रिया और इसकी आवश्यकता के बारे में सरल भाषा में समझाया गया।
इसके बाद लोगों को यह जानकारी दी गई कि गणना प्रपत्र में कौन-कौन से विवरण सही भरने होते हैं, किन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती है और गलत भरे प्रपत्र को कैसे सुधारा जाता है।
कई लोगों के फार्म में त्रुटियाँ थीं, जिन्हें कमेटी ने मौके पर सुधारवाया। वहीं जिन लोगों ने अभी तक गणना प्रपत्र नहीं भरा था, उनके फार्म को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरकर पूरा किया गया।
समाज का उत्साह, लोगों ने लिया SIR सर्वे का पूरा लाभ
SIR awareness camp: शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी पहुंचे और अपने प्रपत्र भरवाए। लोगों ने बताया कि SIR सर्वे के दौरान आम तौर पर दस्तावेज़ों और फॉर्म की जानकारी समझना मुश्किल होता है, लेकिन इस शिविर ने उनकी सारी दिक्कतें दूर कर दीं।
समाज के वरिष्ठ सदस्य भी रहे उपस्थित
शिविर में समाज के सम्मानित सदस्यों—
जाकिर हुसैन खोखर, शरीक अली, सोबी खान, रहीमुद्दीन सिद्दीकी, तबरेज खान, अब्दुल मुकीम, साहिल खान, सैय्यद जावेद अली
तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं— यही लक्ष्य
SIR awareness camp: अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी ने संदेश दिया कि हर नागरिक की भागीदारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करती है, और यही कारण है कि SIR सर्वे में सभी का शामिल होना बेहद आवश्यक है।
