सुकमा में दबावयुक्त IED ब्लास्ट से महिला आरक्षक घायल, नक्सलियों की नई रणनीति पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार दोपहर एक बार फिर नक्सलियों की IED रणनीति का खामियाज़ा सुरक्षा बलों को भुगतना पड़ा। जंगलों में चल रहे क्षेत्र दबदबा (Area Domination) अभियान के दौरान दबावयुक्त इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) फटने से जिला बल की महिला आरक्षक मुचकी दुर्गा घायल हो गईं।

यह घटना दोपहर करीब 1 बजे घने जंगलों और पहाड़ी इलाके में तब हुई जब DRG और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम नए स्थापित गोगुंडा सुरक्षा कैंप से इलाके की तलाशी अभियान पर निकली थी।


कैसे हुआ हादसा

जांच में सामने आया कि आरक्षक मुचकी दुर्गा गश्ती के दौरान अनजाने में एक प्रेशर-ऑपरेटेड IED पर चढ़ गईं।
जैसे ही उनका पैर दबाव वाले हिस्से पर पड़ा, जोरदार धमाका हुआ और उनके बाएँ पैर में गंभीर चोटें आईं।

टीम ने तुरंत मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरलिफ्ट किया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।


बस्तर में IED का बढ़ता खतरा

पुलिस के अनुसार, नक्सली लंबे समय से जंगल की पगडंडियों और कच्ची सड़कों पर दबावयुक्त IED लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहे हैं।
बस्तर के सात जिलों—सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर—में यह सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।

पिछले महीनों में कई जवान और आम नागरिक इसी तरह के IED विस्फोटों में घायल या शहीद हो चुके हैं।


पहले भी हुई थीं घातक घटनाएँ

  • 9 जून 2025 को सुकमा में एक पत्थर खदान के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोंटा) आकाश राव गिरेपुंगे शहीद हो गए थे।
  • इस हमले में दो अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नक्सली अब जंगलों में IED को गहराई में दबाकर और डिटेक्ट न होने वाले स्थानों पर लगा रहे हैं, जिससे जोखिम और बढ़ गया है।


2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य

केंद्र सरकार ने दोहराया है कि मार्च 2026 तक देशभर से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य है।
हालांकि, सुकमा जैसी घटनाएँ बताती हैं कि नक्सली अभी भी जंगल क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को चुनौती देने में सक्षम हैं।

फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी तेज कर दी है और IED की संभावना वाले मार्गों को चिह्नित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *