डोनेशन आन व्हील्स, दान देने में ग्रामीण आगे, तीन टन अनाज व पचास हजार रुपए से अधिक का किया गया डोनेशन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोविड विपदा को देखते हुए लोग घर से निकले बगैर आपदा में फंसे लोगों को सहयोग कर सकें। इसके लिए जिला प्रशासन ने डोनेशन आन व्हील्स के वाहन चलाये गये थे। इस वाहन से अब तक छप्पन हजार रुपए की सहयोग राशि लोगों ने आपदा पीड़ितों को दी है। साथ ही तीन टन से अधिक अनाज भी ग्रामीणों ने दान किया है। 167 किलोग्राम सब्जी भी लोगों ने आपदा पीड़ितों के लिए दी है।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायतों में ऐसे लोग जिन्हें दैनिक जीवन में राशन की उपलब्धता में समस्या हो सकती है, को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर अंकित आनंद एवं सीईओ, जिला पंचायत कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में 16 अप्रैल से जागरूकता एवं दान रथ जिसे ‘‘डोनेशन आन व्हील ‘‘ प्रारंभ किया गया है। इस कार्य हेतु जनपद पंचायतवार दुर्ग, धमधा एवं पाटन हेतु कुल 3 वाहनों को ‘‘डोनेशन आन व्हील ‘‘ द्वारा दुर्ग जिले की समस्त 388 ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों में भी भ्रमण कराया जा रहा है। तीनों दान रथ द्वारा अब-तक कुल 286 ग्रामों का भ्रमण पूर्ण किया जा चुका है। इस कार्य हेतु ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत कार्य कर रही स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्राम पंचायत कोटवार द्वारा भरपूर योगदान दिया गया है। दान रथ के ग्राम में पहुंचते ही स्वच्छाग्राहियों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ग्राम पंचायत के समस्त मार्गों पर दान रथ का भ्रमण कराया जाता है तथा ग्राम पंचायत कोटवार के माध्यम से मुनादी कर जो दानदाता दान करना चाहते हैं, उन्हें रथ में लगे माईक एवं साउण्ड सिस्टम के माध्यम से सूचित करते है। शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा दान के लिये आगे आकर मदद करते पाये गये हैं। संकट की इस घड़ी में ग्रामीणों द्वारा स्वयं को लाकडाउन का पालन करने में जो पूरे देश के लिये मिसाल कायम की गई है वहीं दूसरी ओर अन्य जरूरतमंदों की सहायता के लिये भी बढ़चढ़कर आगे आये हैं। दान में प्राप्त दान सामग्री को दान रथ के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page