दुर्ग। नेहरू नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्रवाई सोमवार को तनावपूर्ण माहौल में बदल गई, जब नगर निगम भिलाई जोन-1 की टीम पर कब्जाधारियों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत पर 5 हजार रुपये घूस लेने का गंभीर आरोप भी लगाया गया। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें कब्जाधारी आयुक्त पर पैसे लेने का दावा करते दिख रहे हैं।
हालांकि, जोन आयुक्त ने इस आरोप को पूरी तरह निराधार और झूठा बताया है। उन्होंने सुपेला थाना में कब्जाधारियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और निगम की गाड़ी में तोड़फोड़ करने की शिकायत दर्ज कराई है।
🔎 छह माह में सात नोटिस के बाद भी नहीं रुका निर्माण
नगर निगम के अनुसार, जोन-1 कार्यालय को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि नेहरू नगर सेक्टर-9 स्थित हाउस नंबर 49/12 में पुष्पा तिवारी पति राधेश्याम तिवारी द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है।
भवन अनुज्ञा के बिना निर्माण होने पर निगम ने पिछले छह महीनों में कुल सात नोटिस जारी किए—
- एक नोटिस भवन अनुज्ञा शाखा से
- छह नोटिस जोन-1 कार्यालय से
हर बार चेतावनी के बावजूद कब्जाधारी ने नियमों की अनदेखी की और निर्माण कार्य जारी रखा।
🏗️ सोमवार को कार्रवाई के लिए पहुंचा तोड़ दस्ता
सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद सोमवार को निगम का तोड़ दस्ता मौके पर कार्रवाई करने पहुंचा। लेकिन जैसे ही दल ने कार्य शुरू किया, कब्जाधारी पक्ष ने विवाद खड़ा कर दिया और टीम पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। निगम की टीम को सुरक्षित दूरी बनाकर खड़ा होना पड़ा।

🎤 जोन आयुक्त का बयान: “आरोप पूरी तरह झूठे और निराधार”
जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत ने कहा—
“मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया। यह आरोप सिर्फ कार्रवाई को रोकने और मामले को भटकाने की कोशिश है। सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि निगम की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
📌 घटना के बाद इलाके में प्रशासनिक हलचल
हमले और घूस के आरोपों की खबर फैलते ही क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई। स्थानीय लोगों ने भी निगम के बार-बार नोटिस दिए जाने की पुष्टि की और अवैध निर्माण पर सख्ती की मांग की है।
प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विवाद में कौन-कौन शामिल था और हमला किसने किया।
