अंबिकापुर में जमीन पर कब्जे की कोशिश: हरियाणा के 3 बदमाश गिरफ्तार, धारदार हथियारों के साथ पहुंचे थे आरोपी

अंबिकापुर। शहर से लगे कांतिप्रकाशपुर इलाके में शनिवार को जमीन पर कब्जे को लेकर बड़ा बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार, हरियाणा से आए तीन बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार (Haryana gang arrested) किया है, जो धारदार हथियार, लाठी-डंडे और स्टील पाइप लेकर जमीन खाली कराने पहुंचे थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पहले भी अपने अन्य साथियों के साथ कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जेल से छूटने के बाद ये दोबारा जमीन कब्जा कराने का काम करने लगे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


कैसे भड़का विवाद?

मोमिनपुरा निवासी सद्दाम खान शनिवार को कांतिप्रकाशपुर में जमीन विवाद की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। वहां मोहम्मद साहिल, अताउल समेत अन्य लोगों और दूसरी तरफ फैजान खान, सरोज अहमद, नौमान के बीच तीखी बहस जारी थी।
दूसरे पक्ष के लोग लगातार सवाल उठा रहे थे—
“हमारी जमीन पर नापाई और समतलीकरण कैसे कर रहे हो?”

तनाव बढ़ा तो फैजान अंसारी ने हरियाणा के अपने परिचित बदमाशों को फोन कर बुला लिया। थोड़ी ही देर में एक कार (टी 1125 एचआर 5651 डीबी) वहां रुकी और तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर नीचे उतरे।


हथियार लहराते ही फैला डर, बदमाशों ने की मारपीट

कार से उतरते ही बदमाशों ने सद्दाम खान और अन्य लोगों को गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने लाठी, डंडे, धारदार हथियार और स्टील पाइप से हमला कर दिया।
स्थानीय लोग डर के कारण दूर से घटना देखते रहे। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी और टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।


पुलिस की कार्रवाई: हथियार जब्त, आरोपियों को भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने तीनों हरियाणा के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से हथियार और कार भी जब्त कर ली।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही लंबा है और ये अक्सर ऐसी वारदातों में शामिल रहे हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *