राजिम में 4 दिसंबर को भव्य दत्तात्रेय प्राकट्य उत्सव: शोभायात्रा, व्याख्यान और सम्मान समारोह की तैयारी पूरी

भिलाई। राजीव लोचन की पावन धरा राजिम इस बार 4 दिसंबर को आस्था और संस्कृति के रंग में रंगने जा रही है। दत्तात्रेय मंदिर परिसर में गोस्वामी समाज द्वारा प्रांत स्तरीय दत्तात्रेय प्राकट्य उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। समाज में उत्साह का माहौल है और तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।

सुबह पूजा और मंत्रोच्चार से होगी शुरुआत

उत्सव की शुरुआत सुबह 8 बजे भगवान दत्तात्रेय की विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार से होगी। भक्तों में इस विशेष पर्व को लेकर गहरी आस्था देखी जा रही है।

इसके बाद सुबह 10:30 बजे दत्तात्रेय मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में समाजजन, श्रद्धालु और विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रमुख पदाधिकारी करेंगे मार्गदर्शन

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष काशीपुरी कुंदन करेंगे।
वहीं समाज के प्रेरणास्त्रोत महंतगण और संस्थापकद्वय रमन गिरि एवं ओंकार पुरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
संरक्षकद्वय उमेश भारती गोस्वामी और अशोक गिरि भी कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे।

मंचीय कार्यक्रम में व्याख्यान और सांस्कृतिक आयोजन

मंच पर भगवान दत्तात्रेय दर्शन पर आधारित रोचक और ज्ञानवर्धक व्याख्यान होंगे। कार्यक्रम में सनातन संस्कृति से जुड़े कई तथ्य उजागर किए जाएंगे, जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले।

इसके साथ ही—

  • विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन
  • समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान
  • वरिष्ठ प्रेरणास्त्रोत बुजुर्गों का सम्मान
  • सनातन संस्कृति आधारित सामान्य ज्ञान क्विज
    आयोजित किया जाएगा।

तैयारी में जुटे समाजजन

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उमेश गिरी, प्रशांत गिरी, पोखराज बन, रामकुमार पुरी सहित कई समाजसेवी लगातार जुटे हुए हैं।
दुर्ग जिले से भी समाज के प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल होंगे।

समाज में उत्साह का माहौल

दत्तात्रेय प्राकट्य उत्सव को लेकर समाज में उत्साह चरम पर है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *