नंदकट्ठी पहुंचे मंत्री रुद्र गुरु स्वयं को सैनेटाईज करने के साथ किया, दवाई का छिड़काव

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार द्वारा गठीत युवा कांग्रेस की कोरोना वारियर्स की टीम ने लगातार गांवों को सेनेटाइज करने का काम कर रही हैं। इसी क्रम में आज शनिवार को उनके द्वारा ग्राम पंचायत अरसनारा, बोडेगांव, रावेलीडीह व नंदकटी को सेनेटाइज किया गया।
युवा कांग्रेस की कोरोना वारियर्स की टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए आज अहिवारा विधायक व लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी एंव ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार खुद ग्राम पंचायत नंदकट्ठी पहुंचे और वहाँ पंचायत भवन से ले कर बाजार चौक होते हुए गांव में सोडियम हाइड्रो क्लोराइड लिक्विड व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर गांवो को सेनेटाइज किया। इस दौरान वंहा मौजूद लोंगो ने शारीरिक दूरी बनाया रखा। मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने क्षेत्र को लोगों से अपील किया कि वो लॉक डाउन का पालन करें, बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें, साबुन से लगातार हाथ धोते रहने तथा मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखें और वहां मौजूद लोगों को आश्वस्त किया की वे जनहित व लोक स्वास्थ्य के लिए वह 24 घण्टे उपलब्ध है। प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव जयंत देशमुख ने बताया कि क्षेत्र वासियो ने मंत्री से मास्क व सनेटीज़र की मांग भी की उस पर कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने शीघ्र  मास्क ,सेने टाइज़र ,व साबुन की व्यवस्था बड़ी मात्रा में ,पूरे विधानसभा के लिए करवाने का विश्वास समस्त क्षेत्र वासियो को दिलाया।

कोरोना वारियर्स का बढ़ाया उत्साह
मंत्री गुरु रुद्र कुमार द्वारा गठीत कोरोना वारियर्स की टीम, अहिवारा विधानसभा के ग्रामीण अंचलों के प्रत्येक गांव में पहुच कर सेनिटीजिंग व ब्लीचिंग का कार्य कर रही है और अब तक इस टीम ने दो दर्जन गांवो में सेनेटाइजिंग का कार्य पूर्ण लिया हैं। इस टीम के उत्साहवर्धन के लिए आज स्वयं कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार करिब 2 बजे ग्राम पंचायत नंदकटी पहुंचे और वहाँ पंचायत भवन से लेकर बाजार चौक होते हुए गांव में सोडियम हाइड्रो क्लोराइड लिक्विड व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर गांवो को सेनेटाइज किया और साथ ही जनप्रतिनिधियों एवम सेनिटीजिंग कार्य से लगे हुए समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के इस उत्कृष्ठ कार्य की प्रशंसा की। और जल्द से जल्द अहिवारा विधानसभा के सभी ग्रामो में सेनिटीजिंग का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश व मार्ग दर्शन दिया ।
इन गांवों को किया गया सेनेटाइज
अंजोर, ढाबा, भेडसर (टोल,कोडियाडीह), डांडेसरा(गनियारी) , चिखली, खपरी, कोरेटा, जेवरा सिरसा, भटगांव, समोदा , कचांदुर, झेंझरी, करंजा भिलाई , अरसनारा, बोडेगांव, रावेलीडीह ,ननकट्ठी।
कोरोना वारियर्स की टीम ने आज सैनेटाइज करने काम किया। आज सैनेटाइजेशन के दौरान जिला पंचायत सभापति पुष्पा भुनेश्वर यादव, जनपद सदस्य नोहर साहु, जनपद सदस्य महेश्वरी हंकारा,जनपद सदस्य हीरामणि देशमुख, मनीष वैष्णव, कृष्णमूर्ति यादव, सरपंच अरसनारा पवन साहु, ग्राम रावेलीडीह सरपंच सुनिता दुबें, ग्राम पंचायत बोड़ेगांव की सरपंच प्रतिभा देवांगन , रवि ताम्रकार, ग्राम नंदकटी सरपंच भुनेश्वरी वर्मा,उपसरपंच अनिल यादव, रज्जाक खान ,अशोक साहू , विक्रांत ताम्रकार, सरपंच अशोक साहू धर्मेश देशमुख, कमल नारायण देशमुख,लोकेश चंद्राकर ,अनिल देशमुख, अनिल देशमुख ,मनप्रीत यादव ,फैज़ान सुजीत मिश्रा सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।