रात को कोर्चाटोला चेकपोस्ट पहुंचे संभागायुक्त, कर्तव्य के निर्वहण में लगे लोगों की सराहना की

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने आज संभाग में कोविड संक्रमण को लेकर किए जा रहे राहत कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया। वे रात को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर पर स्थित कोर्चाटोला चेकपोस्ट पहुंचे एवं उपस्थित पुलिस कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना व्यक्त की गई एवं इसी तरह सावधानीपूर्वक कार्य करने की समझाइश दी।

संभागायुक्त द्वारा राजनांदगांव जिले अन्तर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु प्राथमिक तैयारियों का अवलोकन किया गया एवं इससे प्रभावित आम जनता को रोजगार दिलाने हेतु महात्मा गांधी नरेगा के अन्तर्गत महत्वपूर्ण कार्यों को प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए साथ ही जनपद पंचायत के अधिकारीध्कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधियों से सोशलध्फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने के संबंध में चर्चा की गई।
आम जनता व ग्रामीणों के जीवन निर्वाह को सुविधाजनक बनाने की दृष्टि से महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से तालाब, डबरी, सिंचाई, टारबांध, छोटे व मध्यम जलाशय आदि के केचमेंट एरिया में बरसात के पानी को नाली के माध्यम से शत्-प्रतिशत् जल भरने हेतु ग्राम स्तरीय जल प्रबंधन समिति का गठन करने का सुझाव दिया साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं आम जनता हो गांव. शहर, मोहल्ले, कस्बे, पारा, बस्तियों में वृहद् वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए।
नोवेल कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु समस्त गांवों में खाद्यान्न एवं जल की सम्पूर्ण व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए एवं होम क्वारेंटाईन में रहने वाले व्यक्तियों का समय-समय पर परीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।