रायपुर (छत्तीसगढ़)। डीजीपी डीएम अवस्थी ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 मई से आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए थे।