रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) यानी CGPSC इंटरव्यू 2024 की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। मुख्य परीक्षा पास करने वाले 643 अभ्यर्थियों के लिए यह आखिरी चरण है, जिसके आधार पर उन्हें राज्य की प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवाओं में स्थान मिलेगा।
10 से 20 नवंबर तक चलेंगे इंटरव्यू
आयोग ने बताया कि इंटरव्यू का आयोजन 10 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक किया जा रहा है। सभी साक्षात्कार CGPSC कार्यालय, रायपुर में लिए जा रहे हैं। इसके बाद, आयोग ने घोषणा की है कि परिणाम 20 नवंबर की रात तक जारी कर दिया जाएगा।
246 पदों पर होगी नियुक्ति
इस बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा परीक्षा के जरिए कुल 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, एक्साइज सब इंस्पेक्टर समेत कुल 17 सेवाओं के पद शामिल हैं।
- एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 90 पद
- डीएसपी के 21 पद
- डिप्टी कलेक्टर के 7 पद
इसके अलावा अन्य प्रशासनिक और तकनीकी विभागों में भी योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
दस्तावेज़ सत्यापन पर विशेष ध्यान
आयोग ने सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिए हैं कि वे इंटरव्यू के समय अपने मूल दस्तावेज और प्रमाणपत्र साथ लेकर आएं। देरी या दस्तावेजों की कमी होने पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू से वंचित किया जा सकता है।
उम्मीदवारों में उत्साह और उम्मीद
रायपुर स्थित CGPSC कार्यालय में सुबह से ही उम्मीदवारों की भीड़ देखने को मिली। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि यह उनके लिए जीवन का सबसे अहम मौका है। लंबे समय की तैयारी के बाद अब उनका सपना पूरा होने के करीब है।
