प्रयास आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा तिथि में किया गया संशोधन, अब मई माह में होगी परीक्षा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। शिक्षण सत्र 2020-21 में प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन अटल नगर रायपुर द्वारा कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल को आयोजित किया जाना था, जिसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2020 थी।

नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को ध्यान में रखते हुए लाॅक डाउन में वृद्धि के कारण परीक्षा के आयोजन में परिवर्तन किया गया हैं। इनमें विद्यार्थियोें द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल थी जिसे संशोधित कर 15 मई किया गया हैं तथा प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल थी जिसे संशोधित कर 24 मई किया गया हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।