अहमदाबाद से पैदल पहुंचे 21 लोग, दुर्ग पुलिस ने रोका, एतिहायतन भेजा रैन बसेरा में

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत । अहमदाबाद से अपने घरों के लिए निकले 21 लोगों को दुर्ग पुलिस ने रोका है। ये लोग अहमदाबाद से झारखंड के लिए निकले थे। इन सभी लोगों को एतिहायतन जिला अस्पताल के रैन बसेरा में रखा गया है।

सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि पदयात्री पुलगांव चौक पर मिले है। ये सभी झारखंड जा रहे थे। सभी 21 लोग पुरुष है। प्रारंभिक जांच में किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। फिलहाल उन्हें पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। इन पुरुषों की पूर्ण जांच के बाद उन्हें आवश्यकता के अनुसार क्वरेंटाईन सेंटर अथवा आश्रय गृह भेजा जाएगा।