रायपुर, 1 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की धरती पर विकास और प्रेरणा का संदेश दिया। अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने ₹14,260 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर नई विधानसभा भवन को देश को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल से की, जहां उन्होंने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोग से उबरे 2500 बच्चों से संवाद किया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उन्होंने कहा, “इन बच्चों का जीवन वास्तव में ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ है — यही भारत की सच्ची ताकत है।”
इसके बाद प्रधानमंत्री ने ‘शांति शिखर ब्रह्माकुमारी ध्यान केंद्र’ का उद्घाटन किया और लोगों से आह्वान किया कि “हम विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।” उन्होंने कहा कि “भारत अब दुनिया का ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ देश बन चुका है। जब भी किसी संकट या आपदा का सामना दुनिया करती है, भारत सबसे पहले मदद के लिए आगे आता है।”

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की प्रगति राज्यों के विकास से ही संभव है। “देश का विकास तभी होगा जब हर राज्य आगे बढ़े, और छत्तीसगढ़ आज उस दिशा में शानदार उदाहरण बन रहा है,” उन्होंने कहा।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया और नई विधानसभा भवन का उद्घाटन करते हुए कहा, “यह भवन लोकतंत्र की नई ऊँचाइयों का प्रतीक बनेगा। अटल जी का सपना आज एक साकार रूप में हमारे सामने खड़ा है।”
शाम को प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राजत महोत्सव में भाग लिया, जहां उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ की संस्कृति, इतिहास और विकास का संगम हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल रमेन डेका ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए “गौरव और स्वर्णिम अवसर” है।
