मोकामा हत्याकांड पर सख्त चुनाव आयोग: SP, रिटर्निंग ऑफिसर सहित तीन अफसर बदले, कार्रवाई के आदेश

नई दिल्ली, 1 नवंबर 2025:
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने शनिवार को पटना ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP), मोकामा के रिटर्निंग ऑफिसर और दो उप-मंडलीय पुलिस अधिकारियों (SDPO) को उनके पदों से हटा दिया है।

चुनाव आयोग ने इस मामले में प्रशासनिक लापरवाही को गंभीर मानते हुए मोकामा के रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार, SDPO राकेश कुमार और अभिषेक सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। आयोग ने साथ ही अभिषेक सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

आयोग द्वारा बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि चंदन कुमार की जगह अब आशीष कुमार, जो वर्तमान में पटना नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त हैं, मोकामा के रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। वहीं, राकेश कुमार की जगह आनंद कुमार सिंह (DySP, CID, पटना) और अभिषेक सिंह की जगह आयुष श्रीवास्तव (DySP, एटीएस, पटना) को तैनात किया गया है।

इसके साथ ही आयोग ने पटना ग्रामीण SP विक्रम सिहाग को भी स्थानांतरित करने का आदेश दिया है और उनके स्थान पर नए अधिकारी की सूची तुरंत मांगी है। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट 2 नवंबर दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत की जाए।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान मारे गए थे। इस वारदात ने पूरे बिहार में राजनीतिक हलचल मचा दी थी। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे “कानून व्यवस्था की नाकामी” बताते हुए पटना प्रशासन और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे।

मोकामा विधानसभा क्षेत्र 6 नवंबर को मतदान के लिए जाएगा। यह इलाका लंबे समय से ‘बाहुबलियों का गढ़’ माना जाता है, जहाँ चुनावी माहौल में अक्सर दबदबे और डर का प्रभाव देखा जाता है।

आयोग की यह सख्त कार्रवाई यह संदेश देती है कि चुनाव में निष्पक्षता और कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *