रायपुर, 01 नवंबर 2025/
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री ओराम का छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और पारंपरिक शॉल भेंट किया।
इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राज्य के जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति न केवल समृद्ध है, बल्कि यह राज्य की पहचान और गौरव का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज के शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वनवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, आदिवासी बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, और स्थानीय युवाओं को रोजगार अवसर देने के लिए कई योजनाएँ लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर जनजातीय परिवार विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।
केंद्रीय मंत्री श्री जुएल ओराम ने मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा राज्य में चलाए जा रहे आदिवासी उत्थान कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में से है, जहाँ जनजातीय समाज की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को सम्मानपूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है।
बैठक के दौरान आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री किरण देव और श्री पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित रहे।
यह मुलाकात न केवल राज्य और केंद्र के बीच जनजातीय विकास को लेकर बेहतर समन्वय का संकेत देती है, बल्कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों के लिए नई योजनाओं की संभावना भी जगाती है।
