PM Modi Raipur Visit: पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन, डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम और शांति शिखर मेडिटेशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस इस बार बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में रहेंगे। उनका यह दौरा कई ऐतिहासिक आयोजनों और विकास परियोजनाओं का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री करीब 6 घंटे से अधिक समय रायपुर में बिताएंगे और कई प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

बच्चों से करेंगे ‘दिल की बात’

प्रधानमंत्री मोदी अपने रायपुर दौरे की शुरुआत श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल से करेंगे। यहां वे उन 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में निःशुल्क की गई है।
अस्पताल प्रशासन ने स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह बच्चे राज्य के विभिन्न हिस्सों से रायपुर पहुंचे हैं। पीएम उनसे प्रेरणादायक बातचीत करेंगे और जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देंगे।

देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम बनेगा आकर्षण का केंद्र

पीएम मोदी आज देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का भी शुभारंभ करेंगे। 9.75 एकड़ में फैले इस संग्रहालय में आधुनिक डिजिटल तकनीक के जरिए आदिवासी नायकों की गाथाएं और उनकी संस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है।
यह संग्रहालय न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत की जनजातीय विरासत को नई पहचान देगा।

‘शांति शिखर’ मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्मकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र 1.5 एकड़ क्षेत्र में राजस्थानी महल की शैली में निर्मित है और पूरी तरह जनदान से बना है। यह प्रदेश की पहली इमारत है जिसमें प्रेस टेंसाइल बीम तकनीक का उपयोग हुआ है।

नए विधानसभा भवन का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भी लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्रिमंडल, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।
भवन में आधुनिक सुविधाएं और तकनीकी नवाचार शामिल किए गए हैं जो इसे देश के सबसे उन्नत विधानसभा परिसरों में स्थान दिलाते हैं।

पूरे शहर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम

प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर रायपुर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। शहर में पीएम मोदी के लिए 6 विशेष रूट तय किए गए हैं।
सुरक्षा बलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।

पीएम मोदी का विस्तृत कार्यक्रम

  • सुबह 9:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट आगमन
  • 10:00–10:35 बजे बच्चों से ‘दिल की बात’
  • 10:45–11:30 बजे ‘शांति शिखर’ भवन का उद्घाटन
  • 11:45–12:10 बजे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
  • 12:15–1:15 बजे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण
  • 1:30–2:15 बजे डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ
  • 2:30–4:00 बजे राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
  • 4:25 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *