रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोग 1 नवंबर से शुरू हो रहे राज्योत्सव 2025 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस बार का राज्योत्सव न केवल उत्सव का प्रतीक बनेगा, बल्कि नई ऊर्जा, नवाचार और सांस्कृतिक गौरव का संगम भी होगा।
उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने 29 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन दिवस के अवसर पर 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
“इस बार राज्योत्सव में कुछ खास होने वाला है,” शर्मा ने कहा। “यहां BNS, BNSS और BSA पर आधारित विशेष प्रदर्शनी, क्विज कॉन्टेस्ट और नाट्य मंचन का आयोजन होगा, जो लोगों को नई जानकारी और प्रेरणा देगा।”
राज्योत्सव के दौरान राज्य की सांस्कृतिक विविधता, जनजातीय परंपराएं और आधुनिक उपलब्धियां एक ही मंच पर देखने को मिलेंगी। नवा रायपुर के मेला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा थीम-आधारित स्टॉल्स और प्रदर्शनी लगाई जाएंगी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और युवा नवाचारकर्ताओं को भी मंच मिलेगा, ताकि राज्य की नई पीढ़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।
आयोजन समिति के अनुसार, इस वर्ष राज्योत्सव में
- पर्यटन, संस्कृति, खेल और शिक्षा विभाग के विशेष मंडप होंगे,
- स्थानीय हस्तशिल्प और वन उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी,
- और शाम को लोक संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों से पूरा परिसर गूंज उठेगा।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि राज्योत्सव न केवल उत्सव है बल्कि “नवा छत्तीसगढ़ की झलक” भी है — एक ऐसा प्रदेश जो परंपरा और प्रगति दोनों में संतुलन बनाए हुए है।
