पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच हाजीपुर से बीजेपी विधायक अवधेश सिंह को अपने ही क्षेत्र में जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा। वैशाली जिले के दयालपुर पंचायत में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को घेर लिया और उनकी 10 साल की गैरहाजिरी पर सवाल उठाए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक पिछले एक दशक से इलाके में नजर नहीं आए। जब लोग अपनी समस्याएं लेकर मिलने गए, तो बॉडीगार्ड ने उन्हें भगा दिया। उन्होंने सवाल किया कि अपने ही जनप्रतिनिधि से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट की क्या जरूरत है?
गांव वालों ने बताया कि पिछले 30 सालों में सड़क निर्माण का कोई काम नहीं हुआ, और विधायक ने एक सड़क का उद्घाटन किया जो आज तक बनी ही नहीं। ग्रामीणों का कहना था कि स्थानीय मंदिर के लिए फंड न होने का हवाला देने वाले विधायक ने सड़कों के लिए पैसा तो मंजूर कराया, लेकिन काम नहीं कराया।
जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, माहौल तनावपूर्ण होता गया। इस दौरान विधायक और उनके समर्थकों ने माहौल शांत करने के लिए “भारत माता की जय” और “जय श्री राम” के नारे लगाने शुरू किए।
विकास कार्यों पर सवाल पूछे जाने पर अवधेश सिंह ने सरकारी प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए जवाब देने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ने पर उनके कार्यकर्ता नारे लगाते हुए वहां से चले गए।
बातचीत में अवधेश सिंह ने कहा कि उनका प्रचार सफल रहा और केवल कुछ “असामाजिक तत्वों” ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि स्थानीय जनता उनके काम से खुश है और इस बार भी उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।
बता दें कि अवधेश सिंह हाजीपुर सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं, जिसमें 2014 का उपचुनाव भी शामिल है। इस बार वे आरजेडी उम्मीदवार देव कुमार चौरसिया के खिलाफ मैदान में हैं।
