छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी तेज, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने की समीक्षा बैठक

दुर्ग, 29 अक्टूबर 2025/
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) श्री यशवंत कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी कलेक्टरों और निर्वाचन अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में सीईओ ने कहा कि voter list special revision Chhattisgarh 2025 के तहत हर बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम, पते और अन्य विवरणों का सत्यापन करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) नियुक्त किया गया है, जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगा।

श्री कुमार ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ, ईआरओ और डीईओ को पूरी पारदर्शिता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि बीएलओ वर्ष 2025 की मतदाता सूची की तुलना वर्ष 2003 की सूची से करें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।
उन्होंने नए मतदाताओं के फॉर्म 6 भरने और मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण के महत्वपूर्ण चरणों और तिथियों की जानकारी दी—

  • मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य: 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025
  • घर-घर सत्यापन: 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025
  • मतदान केन्द्रों का पुनर्व्यवस्थापन: 4 दिसम्बर तक
  • ड्राफ्ट रोल की तैयारी: 5 से 8 दिसम्बर
  • मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन: 9 दिसम्बर 2025
  • दावे-आपत्तियाँ: 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026
  • अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन: 7 फरवरी 2026

श्री कुमार ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि voter list special revision Chhattisgarh 2025 प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध हो। कोई भी पात्र नागरिक सूची से न छूटे और कोई अपात्र नाम शामिल न हो।”

बैठक में दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर सिल्ली थॉमस, नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सभी अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जिले में voter list special revision Chhattisgarh 2025 कार्य निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा।