दुर्ग, 29 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (Local Area Development Scheme Durg) के अंतर्गत 14.98 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इन कार्यों की अनुशंसा सांसद श्री विजय बघेल द्वारा की गई थी। जिला प्रशासन ने बताया कि स्वीकृत कार्यों का क्रियान्वयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दुर्ग तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत पाटन द्वारा किया जाएगा।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत चंदखुरी केनाल पारा में कॉमन वर्क शेड, कव्हर्ड सिटिंग एरिया और डोम शेड निर्माण के लिए 7 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं नगर पंचायत पाटन में इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 02, बठेना रोड के पास सामुदायिक केंद्र और कम्युनिटी हॉल भवन निर्माण के लिए 7 लाख 98 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन परियोजनाओं से स्थानीय नागरिकों को सामुदायिक सुविधाएँ मिलेंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति और तेज होगी।
स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे विकास कार्यों से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा और बुनियादी सुविधाएँ सुदृढ़ होंगी।
