मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार को दी 40 करोड़ की सौगात, 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर, 29 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के व्यापक विकास को नई दिशा देते हुए कुल 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपए की लागत से 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपए के 4 कार्यों का लोकार्पण और 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपए के 9 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

फरसाबहार की जनता के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास की रोशनी हर गांव, हर बस्ती तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सड़कें, छात्रावास और जनसुविधाओं के ये कार्य क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक जीवन में नई ऊर्जा भरेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया, उनमें प्रमुख हैं –

  • 1.81 करोड़ रुपए की लागत से मस्कामारा से लवाकेरा मेन रोड तक 1.70 कि.मी. सड़क निर्माण,
  • 1.29 करोड़ रुपए की लागत से अम्बाकछार पहुंच मार्ग 1 कि.मी.,
  • 10 लाख रुपए की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण (सिंहटोला दीपक घर से मेन रोड तक),
  • तथा 95.53 लाख रुपए की लागत से मुण्डाडीह पहुंच मार्ग 0.90 कि.मी. का निर्माण।

वहीं, जिन 9 कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें सबसे बड़ा कार्य 23.96 करोड़ रुपए की लागत से पमशाला-सरईटोला सड़क (11.50 कि.मी.) का निर्माण है। इसके साथ ही फरसाबहार में 1.72 करोड़ रुपए की लागत से विश्रामगृह भवन, तथा आदिवासी बालक छात्रावासों के 7 भवनों का निर्माण भी शामिल है, जिन पर कुल 12.79 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, कलेक्टर रोहित व्यास और एसपी शशिमोहन सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब परियोजनाएँ CM Vishnudev Sai Farsabahar development projects का हिस्सा हैं, जो प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों में शिक्षा, सड़क और आवासीय सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *