दिल्ली में UPSC अभ्यर्थी की हत्या का खुलासा: फॉरेंसिक छात्रा प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी संग रची थी साजिश, हादसे जैसा दिखाने किया फ्लैट में विस्फोट

नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में सामने आए UPSC अभ्यर्थी रामकेश मीणा हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया है। जिस घटना को पहले आगजनी का हादसा समझा जा रहा था, वह दरअसल प्यार, धोखे और बदले की साजिश से जुड़ा हत्या का मामला निकला।

पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया कि 32 वर्षीय रामकेश मीणा की हत्या उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान, जो कि फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है, ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर की थी। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं।

🔥 कैसे बनी हत्या की साजिश:

पुलिस के मुताबिक, अमृता मई से रामकेश के साथ गांधी विहार स्थित फ्लैट में रह रही थी। जब उसे पता चला कि रामकेश ने उसके निजी वीडियो रिकॉर्ड किए हैं और उन्हें मिटाने से मना कर दिया, तो उसने बदला लेने की ठान ली।

अमृता ने यह बात अपने पूर्व प्रेमी सुमित को बताई। सुमित ने अपने दोस्त संदीप के साथ मिलकर “सबक सिखाने” की योजना बनाई। तीनों 5 अक्टूबर की रात मुरादाबाद से दिल्ली पहुंचे और आधी रात के बाद गांधी विहार स्थित फ्लैट में घुसे।

🕵️‍♀️ फॉरेंसिक ज्ञान से रचा नकली हादसा:

DCP (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया कि अमृता और उसके साथियों ने फॉरेंसिक साइंस और गैस मैकेनिक्स के ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए हत्या को आगजनी का रूप देने की कोशिश की।

उन्होंने पहले रामकेश का गला दबाकर हत्या की, फिर उस पर घी, तेल और शराब डालकर शव को जलाया। इसके बाद गैस सिलेंडर का वाल्व खोल दिया ताकि विस्फोट हो और मामला हादसा लगे। कुछ मिनटों बाद फ्लैट में विस्फोट हुआ और सब कुछ आग की लपटों में घिर गया।

पुलिस को शुरुआती जांच में यह एसी ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट लगा था। लेकिन CCTV फुटेज में दो नकाबपोश पुरुष और एक महिला को इमारत से निकलते देखा गया। इसी आधार पर जांच ने नया मोड़ लिया।

📱 तकनीकी सबूत और गिरफ्तारी:

अमृता का मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड उसे वारदात स्थल के पास दिखा रहा था। 18 अक्टूबर को पुलिस ने अमृता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और अपने साथियों के नाम बताए।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन और कपड़े बरामद किए। 21 अक्टूबर को सुमित और 23 अक्टूबर को संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इंस्पेक्टर पंकज तोमर की टीम ने तकनीकी निगरानी, कॉल डिटेल और स्थानीय सूचना के आधार पर पूरी कहानी जोड़ी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र और सबूत नष्ट करने के तहत मामला दर्ज किया है।

💔 क्राइम वेब सीरीज़ से मिली प्रेरणा:

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अमृता क्राइम वेब सीरीज़ की शौकीन थी और उसने इन्हीं से प्रेरणा लेकर हत्या की पूरी योजना तैयार की।

DCP बंथिया ने कहा,

“यह मामला दिखाता है कि ज्ञान और तकनीक का दुरुपयोग कितना भयावह रूप ले सकता है। प्रेम, प्रतिशोध और योजना ने मिलकर एक युवा की जान ले ली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *