मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले– “शिक्षा ही जीवन का आधार, संगठित समाज से बनता है मजबूत राष्ट्र”

रायपुर, 26 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, क्योंकि शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं, बल्कि सफल जीवन और सामाजिक विकास का मार्ग है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर क्षेत्र — चाहे व्यापार, कृषि या कला हो — में सफलता का मूल है।

मुख्यमंत्री साय रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के शपथ ग्रहण एवं दीपावली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।


🎓 शिक्षा ही जीवन का सच्चा मार्ग: सीएम साय

मुख्यमंत्री ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रही है।
राज्य गठन के समय जहाँ केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब IIT, IIIT, IIM, लॉ यूनिवर्सिटी, एम्स और सिपेट जैसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थान स्थापित हो चुके हैं, जिससे राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अवसर प्राप्त हो रहे हैं।


🪔 “संगठित समाज से बनता है मजबूत राष्ट्र”

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज समाज को संगठित होने की आवश्यकता है, क्योंकि संगठित समाज से ही राष्ट्र मजबूत बनता है।

उन्होंने कहा कि मानिकपुरी पनिका समाज का कला और साहित्य के क्षेत्र में योगदान अतुलनीय है। उन्होंने गर्व से कहा कि बस्तर दशहरा की काछनदेवी रस्म में जिस कन्या पर देवी माँ अवतरित होती हैं, वह पनिका समाज की होती है, जो पूरे समाज के लिए सम्मान की बात है।


🇮🇳 प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में शिक्षा और समाज दोनों का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूलमंत्र — “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” — राज्य सरकार की कार्यशैली का आधार है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण के लिए कई योजनाएँ चलाई हैं —

  • कृषक उन्नति योजना (किसानों के हित में)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (पक्का मकान हेतु)
  • महतारी वंदन योजना (महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए)
  • शिक्षक युक्तियुक्तकरण नीति (दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा सुधार हेतु)

साय ने कहा कि इन योजनाओं से समाज का हर वर्ग सशक्त हो रहा है और छत्तीसगढ़ शिक्षा एवं विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है।


👥 कार्यक्रम में समाज की बड़ी भागीदारी

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भु नाथ चक्रवर्ती ने भी पदाधिकारियों को बधाई दी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के अध्यक्ष श्री भरत दास मानिकपुरी, समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *