रणजी ट्रॉफी 2025: अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी से संभला मुंबई, छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले दिन 251/5

Ajinkya Rahane century Ranji Trophy:
रणजी ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में मुंबई के लिए शनिवार का दिन राहत लेकर आया जब अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का 42वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा और टीम को शुरुआती संकट से उबारा। छत्तीसगढ़ के खिलाफ MCA-BKC मैदान पर खेले जा रहे मैच के पहले दिन रहाणे ने 237 गेंदों में 118 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल थे।

जब रहाणे ने एक रन लेकर शतक पूरा किया तो उन्होंने हल्का-सा बल्ला उठाकर साथियों की ओर अंगूठा दिखाया। जश्न भले ही शांत था, लेकिन उनकी पारी ने मुंबई की नींव को मज़बूती दी।

मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने सिर्फ 38 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन रहाणे और सिद्धेश लाड (80 रन, 146 गेंद, 13 चौके) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की और टीम को संभाला।

छत्तीसगढ़ के तेज़ गेंदबाज़ रवि किरण ने नई गेंद से मुंबई के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। मुशीर खान और अंगकृष रघुवंशी जल्दी आउट हो गए, जबकि हिमांशु सिंह भी चार गेंद से ज्यादा टिक नहीं सके।

इसके बाद रहाणे और लाड ने पारी को स्थिर किया। लाड ने आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी की और चौकों की झड़ी लगा दी, वहीं रहाणे ने संयम के साथ स्ट्राइक रोटेट करते हुए पारी को गति दी।

लंच के बाद दोनों ने मिलकर 97 रन जोड़े। हालांकि, अजय मंडल ने लाड को 80 रन पर स्लिप में कैच करवाकर यह साझेदारी तोड़ी। इसके तुरंत बाद सरफराज खान भी मात्र छह गेंद में आउट हो गए।

रहाणे और शम्स मुलानी ने मिलकर दिन का समापन सुरक्षित किया, हालांकि रहाणे अंत में क्रैम्प्स की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए। दिन का खेल समाप्त होने पर मुंबई का स्कोर 251/5 रहा।

मुंबई की इस स्थिति को देखते हुए अब दूसरे दिन नजरें रहाणे के फिट होकर दोबारा बल्लेबाजी करने पर रहेंगी, क्योंकि उनका अनुभव और स्थिरता टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *