दुर्ग। पाटन विकासखंड के ग्राम झाड़मोखली में दीपावली के बाद और रानीतराई मंडाई से पहले हर साल होने वाले खेल मेले की परंपरा इस वर्ष भी जारी रहेगी। यह आयोजन लगातार 34वें वर्ष भी पूरे उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। इस बार खेल मेला 26 अक्टूबर, रविवार को शुरू होगा, जिसका आयोजन ग्रामवासी और ज्वाला क्रीड़ा समिति संयुक्त रूप से कर रही है।
खेल मेला का उद्घाटन दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी एवं पंचायत विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक ललित चंद्राकर करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष व इंटरनेशनल रेफरी संजय शर्मा, साजा विधायक ईश्वर साहू, दुर्ग महापौर अलका बाघमार, और भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा शामिल होंगे।
इस दो दिवसीय आयोजन में कबड्डी, शतरंज, चौसर और फुगड़ी जैसे पारंपरिक खेलों का रोमांच देखने को मिलेगा। ग्रामवासी माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस खेल मेले का आमंत्रण आसपास के 30 से 40 किलोमीटर के दायरे के सभी ग्रामों को भेजा गया है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी करीब 100 कबड्डी टीमें भाग लेंगी। बच्चों और वयस्कों के लिए अलग-अलग समूहों में मुकाबले होंगे।
गांव के लोग बताते हैं कि यह खेल मेला सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्राम एकता, भाईचारे और परंपरा का प्रतीक बन चुका है। मैदान में खेलों के साथ ही ग्रामीण महिलाएं फुगड़ी खेलकर आनंदित होंगी और बच्चे चौसर-शतरंज में अपनी बुद्धि का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए चमन पटेल, करण पटेल, लकी पटेल, गौरव वर्मा, वीनू पटेल, सुरेश वर्मा, गोकुल वर्मा, टिकेंद्र ठाकुर, जैनेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण जुटे हैं। इस अवसर पर आसपास के गांवों से हजारों दर्शकों के आने की उम्मीद है।

ग्राम झाड़मोखली का यह वार्षिक Jhadmokhli Sports Fair 2025 न केवल परंपरा का प्रतीक है बल्कि ग्रामीण खेल संस्कृति के संरक्षण का भी उदाहरण बन गया है।
