Rajasthan vs Chhattisgarh Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप डी मुकाबले में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से मात दी। इस जीत के हीरो रहे टीम के लेफ्ट-आर्म स्पिनर एम. सुथार (M Suthar) जिन्होंने दूसरी पारी में 8 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाज़ों को पिच पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया।
पहली पारी में छत्तीसगढ़ की ओर से अजय मंडल ने शानदार 144 रन की पारी खेली, जिससे टीम ने 332 रन बनाए। उनके साथ वसुदेव बरेठ (59) और आशुतोष सिंह (44) ने भी अहम योगदान दिया। लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ए.वी. चौधरी, खलील अहमद और एम. सुथार ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
इसके जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में 386 रन बनाए और 54 रनों की बढ़त हासिल की। टीम के अनुभवी बल्लेबाज दीपक हूडा ने 130 रन की दमदार पारी खेली, जबकि अभिजीत तोमर और दीपक चाहर ने 49-49 रन जोड़े।
छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। टीम सिर्फ 109 रन पर सिमट गई। बल्लेबाज आयुष पांडे (27) और संजीत देसाई (24) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सका। इस बार भी एम. सुथार की घूमती गेंदों ने कहर बरपाया — उन्होंने 8 विकेट लेकर छत्तीसगढ़ की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया।
जीत के लिए राजस्थान को सिर्फ 56 रन चाहिए थे, जिसे टीम ने 11.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हालांकि, अजय मंडल का शानदार शतक छत्तीसगढ़ के लिए राहत की एकमात्र किरण रहा। टीम अब अगले ग्रुप डी मुकाबले से पहले अपनी बल्लेबाजी कमजोरियों पर काम करना चाहेगी।
