सूरजपुर, 20 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। पुलिस की कार्रवाई से भागते युवक की कुएँ में डूबकर मौत हो गई, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने जैनगर पुलिस थाना पर हमला कर हंगामा मचा दिया।
घटना के अनुसार, जैनगर पुलिस टीम को कुञ्जानगर में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजा गया था। पुलिस को देख ग्रामीण और जुआरी भागने लगे। भागते समय एक युवक कुएँ में गिर गया। अंधेरे के कारण ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी नहीं पाई। बाद में जब खोजबीन की गई, तो युवक का शव कुएँ से बरामद किया गया। मृतक युवक अपने माता-पिता का एकमात्र पुत्र था।
युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीण रात 10 बजे से लगभग 1 बजे तक थाने के बाहर जुटे रहे। उन्होंने थाने पर तोड़फोड़ की, स्टेशन इंचार्ज रूपेश कुंटल और अन्य पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे से हमला किया। महिलाओं ने भी पुलिस पर पत्थर और लाठी चलाकर हमला किया।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर जुआ पकड़ने के बहाने अवैध वसूली का आरोप भी लगाया। इस दौरान पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ही स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही SSP सूरजपुर ने आसपास के थानों और जिला बल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा।

थानों से आई पुलिस बल की मदद से स्थिति पर काबू पाया गया। पुलिस टीम अब ग्रामीणों को शांत कराने और मामले की जांच में लगी हुई है। पुलिस ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इस घटना ने सूरजपुर में पुलिस-जन संबंधों और जुआ के मामलों में सुरक्षा व पारदर्शिता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
