कोरिया जिले को मिला राष्ट्रीय सम्मान: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ में उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित

रायपुर, 19 अक्टूबर 2025 Korea district honored tribal village utkarsh abhiyan।
देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘राष्ट्रीय कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान’ में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले ने एक बार फिर विकास की नई पहचान बनाई है। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोरिया जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम और राज्यमंत्री श्री दुर्गा दास उइके भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा को भी राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ।


🌾 154 जनजातीय ग्रामों में विकास की नई मिसाल

‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत कोरिया जिले के 154 जनजाति बहुल ग्रामों—बैकुंठपुर ब्लॉक के 138 और सोनहत ब्लॉक के 16 ग्रामों में—लगभग 38 हजार जनजातीय परिवारों को शासन की 17 विभागों की 25 योजनाओं का लाभ दिया गया।

शिविरों और डोर-टू-डोर अभियानों के माध्यम से लोगों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, वनाधिकार पट्टा, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकल सेल टेस्टिंग, सुकन्या समृद्धि योजना और पीएम आवास योजना जैसे लाभ मिले।

समयबद्ध क्रियान्वयन और मैदानी नवाचारों के चलते यह अभियान जनसहभागिता की मिसाल बन गया है।


🌍 राष्ट्रीय स्तर पर नवाचारों की सराहना

कोरिया जिले के जनजातीय अंचलों में हुए इन प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान नवाचार, जनसहभागिता और सतत विकास की दिशा में कोरिया की उपलब्धियों का प्रतीक है।


🗣️ “बस्तर से सरगुजा तक हर जनजातीय परिवार विकास से जुड़े”—मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा,

“यह सम्मान हमारे उन कर्मयोगियों की पहचान है जिन्होंने जनजातीय सशक्तीकरण को धरातल पर साकार किया है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बस्तर से सरगुजा तक हर जनजातीय परिवार को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और उन्हें हर स्तर पर सशक्त किया जाए।”


💬 “योजनाओं की रोशनी जन-जन तक पहुंचाना ही सुशासन”—रामविचार नेताम

राज्य के आदिम जाति विकास मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा,

“यह उपलब्धि हमारे अधिकारियों, फील्ड स्टाफ और जनप्रतिनिधियों की मेहनत का परिणाम है, जिन्होंने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद योजनाओं की रोशनी जन-जन तक पहुंचाई। सुशासन का मतलब यही है—जब योजना हर घर तक पहुंचे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *