Sukma Police Arrest Naxalite Muchaki Manga। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर आई है, जहां पुलिस ने 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली मुचाकी मंगा (Sukma Police Arrest Naxalite Muchaki Manga) को गिरफ्तार किया है। कोन्टा थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने नक्सली की निशानदेही पर जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक व आईईडी सामग्री भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली मुचाकी मंगा पिता मुचाकी बुधरा (24 वर्ष), ग्राम किन्द्रेलपाड़, थाना भेज्जी का रहने वाला है। वह बीते पांच वर्षों से कोन्टा एरिया कमेटी के एलओएस सदस्य के रूप में सक्रिय था और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है।
🔍 कैसे हुई गिरफ्तारी
16 अक्टूबर को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि नवीन कैप उसकावाया और नुलकातोंग के बीच नक्सलियों की एक टीम पुलिस पार्टी के रास्ते में आईईडी लगाने की तैयारी कर रही है। सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल और 218वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी की और मुचाकी मंगा को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
⚖️ कई वारदातों में शामिल था नक्सली
पूछताछ में मुचाकी मंगा ने कई गंभीर अपराधों में शामिल होने की बात कबूल की। उसने बताया कि फरवरी-मार्च 2025 में उसने अपने साथियों वेट्टी मंगडू (एरिया कमेटी इंचार्ज), माड़वी हितेश (एरिया कमांडर) और माड़वी देवा (एसीएम) के साथ मिलकर ग्राम बंडा और उसकावाया के पास सड़क पर आईईडी लगाने की घटनाओं को अंजाम दिया था।
वर्ष 2024 में उसने भंडारपदर निवासी ओयामी पांडू की हत्या भी की थी, जिसे नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में मार डाला था।
💣 भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम किन्द्रेलपाड़ और नुलकातोंग के बीच जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक और आईईडी सामग्री बरामद की। बरामद सामान में शामिल हैं:
- जिलेटिन रॉड – 10 नग
- इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 6 नग
- गनपाउडर – 1 किलो
- कोर्डेक्स वायर – 1 बंडल
- सेटी यूज वायर – 1 बंडल
- वायरलेस चार्जर – 2 नग
- बिजली वायर – 1 बंडल
- धारदार चाकू – 1 नग
- नक्सली बैनर, पर्चे और आईईडी उपकरण
👮♂️ न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
पुलिस ने बताया कि मुचाकी मंगा के खिलाफ थाना कोन्टा में पहले से दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “सुरक्षा बलों की निरंतर कार्रवाई से नक्सल संगठन कमजोर हो रहा है। हमारा उद्देश्य है कि युवा भ्रमित रास्ते को छोड़कर मुख्यधारा में लौटें।”
