आयुर्वेद कॉलेज और लालपुर में बनेगा 100-100 बिस्तर का आइसोलेशन सेंटर

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमित मरीजों  के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा  रायपुर के आयुर्वेद  कॉलेज परिसर और लालपुर स्थित लेप्रोसी हॉस्पिटल (आर.एल.टी. आर.आई ) में 100- 100 बिस्तर वाला आईसोलेशन सेंटर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थय  विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने दोनों संस्थाओं में  आईसोलेशन  सेंटर तैयार करने के लिए विभागीय अधिकारियों को  मौका मुआयना कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव  में यहां पदस्थ चिकित्सकों को  भी कोरोना  संक्रमण की रोकथाम के संबंध में प्रशिक्षण देने को कहा है। ज्ञात रहे कि  कोरोना वायरस कोविड -19 के मरीजों के लिए एम्स रायपुर और मेकाहारा में 500-500  बिस्तर वाला तथा माना के सिविल  हॉस्पिटल में 100 बिस्तर वाला कोरोना समर्पित हॉस्पिटल तैयार किया गया है ।