CRPF dog Susan died on duty in Sukma: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में सीआरपीएफ की तीन वर्षीय बेल्जियन शेफर्ड डॉग ‘सूज़न’ ड्यूटी के दौरान शहीद हो गई।
सूज़न सीआरपीएफ की विशेष के-9 यूनिट में तैनात थी और कई एंटी नक्सल अभियानों में अहम भूमिका निभा चुकी थी। उसे बुधवार को तिरंगे में लपेटकर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
🇮🇳 वीर सैनिक की तरह दी गई विदाई
सुकमा स्थित सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन मुख्यालय में आयोजित भावुक समारोह में अधिकारियों और जवानों ने सूज़न को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी।
सैनिकों ने उसकी पार्थिव देह को कंधे पर उठाया और उसे एक वीर साथी की तरह अंतिम सलामी दी गई।
🐾 सैनिकों की साथी, मिशनों की हीरो
अधिकारियों के अनुसार, सूज़न ने कई बार जंगलों में बम और आईईडी का पता लगाकर जवानों की जान बचाई थी। वह हमेशा जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती थी।
सीआरपीएफ कमांडेंट ने कहा,
“सूज़न केवल एक डॉग नहीं थी, वह हमारी टीम की सच्ची साथी थी — बहादुर, वफादार और सतर्क। उसने कई नक्सल विरोधी अभियानों में अहम योगदान दिया।”
🏥 ऑपरेशन के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर को सुकमा में चल रहे एक नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान सूज़न की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
उसे तुरंत पशु चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
अधिकारियों ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
💔 सीआरपीएफ परिवार में गहरा शोक
सूज़न की मौत से पूरा सीआरपीएफ परिवार शोक में है। जवानों ने कहा कि उन्होंने एक निडर साथी और सच्चे सैनिक को खो दिया है।
सूज़न की बहादुरी की कहानियां लंबे समय तक सुकमा और बस्तर की वीर गाथाओं में याद की जाएंगी।
