रायपुर, 14 अक्टूबर 2025 Chhattisgarh tableau Ekta Parade 2025:
छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का क्षण है — राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) पर गुजरात के एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) में आयोजित होने वाली एकता परेड 2025 में राज्य की झांकी का चयन हुआ है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में छत्तीसगढ़ के साथ जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तराखंड, पुडुचेरी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह की झांकियाँ भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर जनसम्पर्क विभाग की टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह चयन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता, लोक परंपरा और एकता के भाव की राष्ट्रीय पहचान है।”
🌾 बस्तर की बदलती कहानी होगी झांकी का केंद्र
इस वर्ष छत्तीसगढ़ की झांकी “बस्तर की बदलती पहचान — संघर्ष से विकास की ओर” विषय पर आधारित होगी। इसमें बस्तर की जनजातीय अस्मिता, ढोकरा कला, पारंपरिक लोकनृत्य, आदिवासी वेशभूषा और चित्रकला के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी ढांचे में आई प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा।
राज्य सरकार की पुनर्वास एवं विकासोन्मुख नीतियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नई ऊर्जा और स्थायी परिवर्तन की दिशा में बड़ा योगदान दिया है। यह झांकी बस्तर के सामाजिक परिवर्तन और शांति की ओर बढ़ते कदमों की सशक्त झलक पेश करेगी।
🏛️ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देखेंगे झांकी
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित इस परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उपस्थित रहेंगे। वे चयनित राज्यों की झांकियों का अवलोकन करेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को एक मंच पर लाना है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की झांकी प्रधानमंत्री मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को सशक्त करेगी और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और सामाजिक एकता का उज्ज्वल उदाहरण बनेगी।
🌍 ‘एकता में विविधता’ का संदेश
यह झांकी सिर्फ बस्तर की कहानी नहीं बताएगी, बल्कि छत्तीसगढ़ की “एकता में विविधता” की परंपरा को सजीव रूप में प्रदर्शित करेगी। यह संदेश देगी कि संघर्ष से समृद्धि तक की यात्रा तभी संभव है जब समाज एकजुट होकर आगे बढ़े।
